shree balajidham burnpur

About

SHREE NARSINGHBANDH BALAJI DHAM

धर्मप्रेमी,

भारत देश के पश्चिम बंगाल प्रान्त जिला पश्चिम वर्द्धवान के अन्तर्गत सिद्धपीठ श्री नरसिंह बाँध बालाजी धाम, बर्णपुर में श्री बालाजी महाराज का यह दिव्य अलौकिक धाम देश के प्रमुख जागृत हनुमत देवस्थानों में से एक है। जहाँ अनेक प्रकार के संकट विभिन्न व्याधाओं से पीड़ित सैकड़ो भक्तों ने श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से मुक्ति पाई व सर्व मनोरथ सिद्ध किए । समजोद्धारक एवं लोकहितकारी कार्यों की दृष्टि से इस धाम का महत्वपूर्ण स्थान है जहाँ श्री नरसिंह बाँध बालाजी ट्रस्ट के द्वारा वर्ष भर प्रतिदिन भंडारा, गौसेवा, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठान, जनकल्याणार्थ निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ गुरु गोपीराम हॉस्पिटल के रूप में जन मानस को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।

पूज्य ब्रह्मलीन गुरुवर बड़े भाईजी श्री गोपीराम जी जोशी की कृपा एवं आशीर्वाद से शरद पूर्णिमा दिनांक 24 अक्टूबर 1999 को ध्वजा रोहण के साथ इस पावन धाम की आधारशिला रखी गयी और साथ ही पूज्य गुरूवर बड़े भाईजी ने इस पावन धाम की देख-रेख एवं सेवा के लिए श्री संतोष भाईजी को आसन पर नियुक्त किया, जिसे श्री संतोष भाईजी 25 वर्षों से निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं।

अतः देश विदेश के विभिन्न प्रान्तों से इस सिद्धपीठ धाम की यात्रा को व अपनी आध्यात्मिक चेतना जागृत करने सैंकड़ो श्रद्धालु वर्ष भर में आते रहते हैं।

अग्रसर आज इस दिव्य धाम को 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती अमृत महोत्सव (मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024 से रविवार 22 दिसम्बर 2024 तक) का आयोजन श्री महंत पीठाधीश्वर गुरूवर श्री पवन भाईजी, चौधरीवास, हिसार के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जिसमें देश भर से अनेक सिद्ध महापुरुष, साथ- संतजन आदि पधारेंगे। अतः आप सभी भक्तजन अपने इष्टमित्रों सहित इस शुभ अवसर पर श्री बालाजी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्तव इस उपलक्ष्य में आयोजित अनेक महानुष्ठान, महायज्ञ, भजन सत्संग की अविरल धारा में तन- मन-धन से सम्मिलित होकर अक्षय पुण्य के भागी बनें।

Upcoming Events

Explore the Our Upcoming Events